Add a description here.
बीएसएफ जवान के साथ दो लोगो ने किया मारपीट
बीएसएफ जवान के साथ दो लोगो ने किया मारपीट, मामला हुआ दर्ज नरहरपुर थाना से मिली जानकारी अनुसार थाना में शिकायत करने पहुंचे ग्राम सुरही निवासी 33 वर्षीय गोविंद कुमार नेताम पिता हेमलाल नेताम ने पुलिस को बताया कि वर्तमान में बीएसएफ 66 बटालियन पंजाब में कांस्टेबल के पद पर पदस्थ हूं और 30 अप्रैल को 30 दिन की ईएल छुट्टी पर घर आ रहा था। इसी दौरान 2 मई को धमतरी पहुंचने पर अपने गांव के महेंद्र नेताम को लेने के लिए बुलाया और साथ में मोटर सायकल से अपने घर आ रहे थे। ग्राम सुरही के नवनिर्मित एकलव्य स्कूल के पास पहुंचे थे कि ग्राम झीपाटोला के आरोपी खिलेश्वर ठाकुर पिता सोमन ठाकुर और उसका साथी दुर्गेश पिता परदेशी गाली गलौज कर रहे थे, तब मेरे द्वारा किसको गाली दे रहे हो कहने पर खिलेश्वर द्वारा मेरा कालर पकड़कर जमीन में गिराकर हाथ मुक्का व सीमेंट ईंटा व पत्थर से सिर में और छाती में मारने लगा, जिससे सिर व छाती में चोट आया है। जिसका इलाज सीएचसी नरहरपुर में कराया हूं। प्रार्थी की शिकायत पर नरहारपुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 294, 323, 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर विवेचना कार्यवाही में लिया है।
गोविंदपुर बस्ती में सुबह घुसा जंगली हाथी
गोविंदपुर बस्ती में सुबह घुसा जंगली हाथी, लोगो में दहशद कांकेर शहर से लगे ग्राम गोविंदपुर में दहशद का माहौल तब बन गया जब गोविंदपुर बस्ती लोग इधर उधर भागने लगे। जब लोगो से दहशद का कारण पूछने पर ग्रामीणों ने बताया कि बस्ती में एक जंगली हाथी आया हुआ है।इस वजह से लोग सुरक्षित जगह पर जा रहे थे। बस्ती में हाथी आने की सूचना पर वन विभाग की टीम भी पहुंच गई। और गांव के कोटवार द्वारा बस्ती व आसपास के गांव में मुनियादी करवा दिया गया।
अश्लील गाली गलौज कर युवक पर लोहे के राड से किया हमला,
मामला हुआ दर्ज
2-5-2024
अश्लील गाली गलौज कर युवक पर लोहे के राड से किया हमला,
मामला हुआ दर्ज
चारामा पुलिस से मिली जानकारी अनुसार प्रार्थी चारामा थाना पहुंच कर पुलिस को बताया की मैं मोहन चेलक पिता मुन्ना चेलक उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम मचांदुर का निवासी हूं। एक मई को रात्रि लगभग आठ बजे मैं ग्राम मचांदूर के चौक से अपने घर रोड पार कर जा रहा था। उसी समय गांव के बिरेन्द्र राजपूत ने मेरा रास्ता रोकर मां बहन की अश्लील गाली गलौच देते हुये कहा कि तुम मेरे पास से काम क्यों छोड दिया है। मेरे पास वापस काम पर आजा तब मेरे द्वारा बिरेन्द्र राजपूत से कहा गया कि मुझे गाली क्यों दे रहे हो मैं तेरे पास काम नहीं करूंगा। मेरी मर्जी जहां पर होगी वहां काम करूंगा। मेरी बात सुनकर बिरेन्द्र राजपूत गुस्से में आकर अपने साथ लाये लोहे के राड से मुझे मारने लगा। जिसे मेरे सिर एवं कंधे में चोट आई और खून निकलने लगा। तब में अपने आपको मार से बचाने के लिए जोर जोर से बचाव बचाव करके चिल्लाया तो आसपास रहगीर आने लगे। भीड को आता देख बिरेन्द्र राजपूत वहां से भाग गया।बिरेन्द्र राजपूत के द्वारा लोहे के राड से मारने से मेरे सिर एवं बांये कंधे में चोट आई है। जिसका ईलाज चारामा अस्पताल में जारी है। प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 294,323,341 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।
Add a description here.
Subscribe
Sign up to our newsletter and stay up to date
Ashish Parihar
Reporter